• Sat. Jul 27th, 2024

ग्रामीण गाथा

गांव गांव शहर शहर सबसे पहले आप की खबर आप तक

सट्टा कारोबारी पर लगाम कसने में प्रशासन क्यों नजर आता है सुस्त

Byadmingramingatha

Oct 16, 2023

क्या इन सट्टा कारोबारी को नहीं है कानून का कोई खौफ या मिल रहा है संरक्षण बता दे जिला मुरादाबाद के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में सट्टे का कारोबार धडल से चल रहा है जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में अकरम खाई बाढ़ व उसके बेटे आरिफ का कई अलग-अलग ठिकानों पर चल रहा है सट्टे का काला कारोबार जिसमें मीणा नगर जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में जाहिद चलता है सट्टे का कारोबार वही जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में ही मियां कॉलोनी में गुफरान अपने ही मकान में चलता है सट्टे का काला कारोबार शाम ढलते ही इनके मकान के बाहर सट्टा खेलने वालों की भारी भीड़ जमा होती है जिससे आसपास के रहने वाले परिवारों पर भी पड़ता है बुरा असर अक्सर इस भीड़ को देखने की लालसा में कई छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल नजर आते हैं जिससे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गंदे और अवैध कामों का आगे आने वाली पीढ़ी पर कितना बुरा प्रभाव पड़ सकता है आसपास के लोग यदि गुफरान व जाहिद जैसे लोगों से इस बात को लेकर आपत्ति जताते हैं तो दबंग गुफरान व जाहिद अपनी दबंगी के दर से लोगों को खामोश कर देते हैं और खुले तौर पर धमकी देते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता गुफरान व जाहिद व उनके जैसे और भी कई अन्य लोग अकरम खाई बाढ़ के इशारे पर अपने मकानो में करते हैं सट्टे का खुला काला कारोबार अब देखने वाली बात यह है की खबर प्रकाशित होने के बाद भी संबंधित जिम्मेदारान गुफरान व जाहिद और अकरम जैसे दबंग सट्टा कारोबारी पर कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *