• Sat. Jul 27th, 2024

ग्रामीण गाथा

गांव गांव शहर शहर सबसे पहले आप की खबर आप तक

*फ्यूचर प्लेस क्लब सोसायटी की ओर से आयोजित की गई मेहंदी प्रतियोगिता

Byadmingramingatha

Nov 28, 2023

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बच्चों की कला को सबके सामने लाना एक बहुत महत्वपूर्ण कला है।
यही पहल करते हुए फ्यूचर प्रेस क्लब ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया इस प्रतियोगिता में संस्था की तरफ से चल रहे दो कैंप के अतिरिक्त सात स्कूलों ने भी हिस्सा लिया

1- चौधरी शिवचरण इंटर कॉलेज ताजपुर माफी
2- जे एस पब्लिक इंटर कॉलेज पंडित नगला
3- तसलीमा मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज पंडित नगला
4- दीक्षा मॉडर्न एकेडमी
5- एच जे एस तुर्की इंटर कॉलेज करूला
6- मौलाना आजाद मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज
7- चौधरी पूरन सिंह पंडित छज्जू माल हायर सेकेंडरी स्कूल
इन सभी विद्यालयों का योगदान महत्वपूर्ण रहा

विशेष अतिथि मिशन शक्ति दल की प्रभारी *ज्योति चौधरी व एस आई *रेशमा इलियास व थाना कटघर की महिला हेल्प डेस्क व मिशन शक्ति की पूरी टीम
ने बारी-बारी मिशन शक्ति के बारे में बालिकाओं को बताया

मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधानसभा कांठ से वर्तमान विधायक श्री **कमाल अख्तर रहे

मिशन शक्ति दल द्वारा समस्त विद्यालयों को सपोर्टिव कोऑर्डिनेट के सर्टिफिकेट देखकर स्कूलों को सम्मानित किया गया जिसमें विशेष स्थान *चौधरी शिवचरण इंटर कॉलेज, *जेएस पब्लिक इंटर कॉलेज, *दीक्षा मॉडर्न एकेडमी तथा *मौलाना आजाद मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज का रहे।

इस प्रतियोगिता में दो ग्रुप रहे ग्रुप ए और ग्रुप बी
ग्रुप ऐ से *दरकशा जमील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ग्रुप बी से चौधरी शिवचरण इंटर कॉलेज की छात्रा *नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
तथा ग्रुप ए से तसलीमा मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा *इकरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा ग्रुप बी से *शादमा जमील ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
वही ग्रुप ए से तृतीय स्थान दीक्षा मॉडर्न एकेडमी की छात्रा *प्रियांशी ने अपनी जगह बनाई साथ ही ग्रुप बी से मौलाना आजाद की *आदीबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

मुख्य अतिथि कमाल अख्तर द्वारा समस्त विजय बालिकाओं को सम्मानित किया गया कमाल अख्तर जी ने बच्चों को मोटिवेट करने के लिए एक शानदार स्पीच दी

इसी बीच खास स्थान बनाने वाली छात्राओं में राबिया, रूशी, परमिता, अतूफा, रुशदा, मरयम,शुमाएला नाज , शुमाईला बी तथा भावना
रही
इन बालिकाओं को फ्यूचर प्रेस क्लब सोसायटी के अध्यक्ष *श्री मसूद अहमद व चीफ सेक्रेटरी एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाली वाली प्रोजेक्ट मैनेजर उजमा परवीन एवं कैंप ट्रेनी को विधानसभा कांड से वर्तमान विधायक श्री कमाल अख्तर द्वारा सम्मानित किया गया।

इस समय संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं आगे भी इस तरह के कार्य करते रहने का आश्वासन दिया और सभी बच्चों एवं विद्यालय से अनुरोध किया कि वह इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लें और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *